माँ ही जीवन का आधार - [HINDI POEM] - Mother's day
माँ है सृष्टि का आधार माँ ही सारा संसार
माँ ही ममता है माँ ही है दुलार
माँ ही है सृजन माँ ही सबकी पालनहार
माँ ही विश्वास माँ ही है सत्य का आधार
माँ ही दुर्गा लक्ष्मी सरस्वती माँ हे करें दुष्टों का संहार
वो अधर्मी अभागे हैं जो माँ का करें तृस्कार
उन्हें एक पल भी नहीं है जीने का अधिकार
पर माँ तो उनसे भी करे प्यार और दुलार
ऐसी माँ के चरणों में ही है सृष्टि का सार
माँ की करो पूजा वंदन और आरती बारम्बार
जबतक माँ है तभीतक है ये संसार
शत शत नमन है ऐसी माँ को जीवन उसी पर है वार
माँ तुझे प्रणाम माँ तुझे प्रणाम माँ तुझे प्रणाम ।।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें