भ्रम कैसे दूर हो - समझाविश बाबू

हमारे देश में भ्रम की स्थिति बहुत उत्पन्न होती है और उसे दूर करने का प्रयास नहीं किया जाता है,सामान्य परिस्थितियों की बात अलग रहती है पर आज इस महामारी में इसकी बहुत ही आवश्यकता है,आज ही मैंने समाचारों में पड़ा है देश के जाने-माने जिम्मेदार डाक्टर ने कहा है की कोरोना के जांच के लिए बार-बार सीटी स्कैन कराना सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है,उनका मत है की एक ए च आर सीटी स्कैन तीन सौ एक्सरे के बराबर रेडिएशन देता है जो मरीज को काफी नुक्सान दे सकता है,अब यहाँ प्रश्न उठता है की करने वाले और सलाह देने वाले भी तो डाक्टर ही हैं जो वो सलाह देंगे मरीज तो वही मानने को विवश है,अब इसको लेकर आम आदमी तो भ्रमित होगा ही और मन में डर भी रहेगा की क्या करे क्या न करे,ये सब भ्रम दूर होना चाहिए और एक परफेक्ट गॉइडलाइन जारी होना चाहिए की क्या सही तरीका है किसे अपनाया जाना चाहिए जो बिलकुल नुकसानदेह न हो।



इसी प्रकार देखिये जबसे कोरोना का प्रकोप चला है तरह की घरेलु औषधियां उपाय के रूप में बताया जाने लगा गया है,कहीं बताया जाता है की दालचीनी,लौंग,तुलसी पत्ता,गिलोय,हल्दी,कालीमिर्च,पिपरी का काढ़ा बनाकर पियें,कोई दो बार तो कोई तीन बार कोई एक बार बताता है,फिर ये भी आने लगता है की इसे ज्यादा पीने से लीवर को खतरा पहुँचता है,एक बार अभी हाल में ही मैंने पड़ा था की इससे सम्बंधित मरीज भी देश के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे,इसी प्रकार से कई प्रकार की दवाओं का और घरेलु उपायों का भी उल्लेख सोशल मीडिआ और समाचारपत्रों में निकलता है,कोई कहता है भाप लेना उचित है कोई कहता है की नहीं,इसी प्रकार से दवाओं का भी हाल है,जब की होना ये चाहिए की सभी विशेषज्ञों से राय-मशविरा करने के बाद सरकार की तरफ से एक विश्वसनीय गॉइडलाइन निकाला जाए जिसमे विस्तृत रूप से सम्पूर्ण विवरण सरल तरीके से बताया जाए की कोरोना से बचने के लिए क्या घर पर ही लिया जा सकता है और क्या नहीं और कितनी मात्रा में लिया जा सकता है,इसके साथ ही ये भी अच्छे से बताया जाए की कोरोना होने के बाद क्या-क्या सावधानी बरती जाए और क्या-क्या लेना चाहिए क्या नहीं लेना चाहिए,सबसे आवश्यक ये भी है की डर और भय को समाप्त करने के लिए दिशा-निर्देश निकालना बहुत आवश्यक है,भ्रम फैलाने वाले सभी सूचनाओं को चाहे वो सोशल मीडिया पर हों या समाचारपत्रों में हों उसे रोकना चाहिए और उसका खण्डन भी निकालना चाहिए,ये बहुत ही जरुरी है क्यूंकि कोरोना महामारी ने वैसे लोगों को भयाक्रांत कर रखा है और ऑक्सीजन,रेडमेसियर इंजेक्शन,दवाओं की अनुपलब्धता ने और भी डर पैदा कर दिया है,उसमे भी बेड की भीषण कमी ने भी अजीब स्थिति पैदा कर दी है,यही कारण है की आमजन जहाँ जैसा पड़ लेते हैं वो प्रयोग करने लगते हैं,करना भी पड़ता है क्यों की जिंदगी बचाने के लिए हर उपाय करने की हर व्यक्ति सोचता है,जब सारी सरकारी कवायद बिलकुल ही नाकाफी हो जाए तो यही एक विकल्प बच जाता है।ऑक्सीजन लेवल,पल्स रेट,आदि की सही जानकारी सभी को होना चाहिए क्यूंकि मैंने फेसबुक के कई ग्रुपों में पड़ा हूँ की लोग जानकारी करते रहते हैं की ऑक्सीजन लेवल क्या होना चाहिए क्या नहीं,पल्स रेट क्या होना चाहिए इसको लेकर मन में भ्रांतियां भरी पड़ी है,मैं दूसरों को क्या कहूं जब स्वयं एक बार के छींक आने या खांसी आने से घबरा जाता हूँ की ये क्या है और मैं जब पढ़ लिखकर बेवकूफों की तरह हरकत करने लगता हूँ तो और के बारे में क्या कहूं ?सब्जियों,फलों,अनाजों,दूध-दही,मांसाहार भोजन को भी लेकर लोग सशंकित रहते हैं की क्या खाना फायदेमंद है क्या नहीं,इसमें भी विभिन्न मत प्रचलित हैं,इसी तरह तरह-तरह के आर्युवैदिक दवाओं के बारे में भी प्रचार किया जाता है एक तो दावा ही करते हैं की उन्होंने कई मरीजों को ठीक कर दिया है,अब यहाँ ये बात महत्वपूर्ण है की दावा सही है तो फिर उसकी विश्वसनीयता सबको बताया जाये क्या सच्चाई है,इसी प्रकार होमियोपैथी दवाओं के बारे में भी कुछ विशेषज्ञ बताते हैं,अगर वास्तव में इनमे सच्चाई है तो एक जिम्मेदार की तरफ से विश्वसनीय चीजें तथ्य सहित निकलना चाहिए,अन्यथा इन सब चीजों से और भ्रम ही फैलता है। 

                                          आज शासन की जिम्मेदारी है की जिस चीज को जांचा-परखा और सही माने उसे प्रकाशित कराएं लोगों को जागरूक बनायें,लोगों के मन से भ्रम के साथ डर को भी दूर करें,इस विकट महामारी के दौर में ये बहुत ही आवश्यक है,अन्यथा जो सुविधाओं का भयंकर टोटा है उसे देखते हुए लोग मज़बूरी में उन सब चीज को आजमाने की कोशिस करेंगे जो उन्हें कहीं से भी लाभकारी बताकर प्रचारित किया जाएगा,मैं हूँ कोई भी हो जिंदगी से सबको बहुत प्यार है और उसे बचाने के लिए हर व्यक्ति सभी उपाय करना चाहेगा वो भी तब जब सरकारी उपाय का हाल ठीक न हो।अतः आज ये बहुत आवश्यक है की लोगों के मन का भ्रम और डर दोनों दूर किया जाए। 

                                      जय हिन्द-जय भारत ।।  


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट