खतरनाक होता कोरोना - समझाविश बाबू
जिस तरह से कोरोना कुछ जिलों में विभीषक रूप लिए हुए है और लगातार लोगों में दहशत फ़ैल रही है अब काम से काम उन जिलों में एक ठोस कदम उठाने की जरुरत है। साथ में ये भी सुनिश्चित किया जाये की आम आदमी में यह विश्वास पनपे की आम हो या खास सबका इलाज सामान रूप से होगा कोई वी आई पी ट्रीटमेंट नहीं होगा।
यह अत्यंत आवश्यक हो गया है ,उन जिलों में कुछ दिनों के लिए ही सही सम्पूर्ण लॉक डाउन पर विचार करना चाहिए ,क्यूंकि जीवन बचाना प्रथम प्राथिमकता है।
इसके साथ ही एक आधिकारिक रूप से विज्ञप्ति निकाला जाये की घर में क्या-क्या सावधानी बरती जाये और नियमित रूप से क्या-क्या लेना और कितनी मात्रा में लेना और कब तक लेना चाहिए ,क्यूंकि देखा ये जा रहा है की जो ही प्रचलित हो जा रहा है उसे ही न जानकारी में लोग लेने लग रहें हैं जो नुकसानदेह भी हो सकता है। अब कुछ न कुछ निर्णय लिया जाना परम आवश्यक हो गया है।



True
जवाब देंहटाएंthanks
हटाएंPar sarkaar ko kuch samjh hi nahi aa rha hai
जवाब देंहटाएंbilkul sahi kah rahin hain
हटाएंEk dum sahi
जवाब देंहटाएंthanks
हटाएं