हमको ही लेना होगा कोई कदम - समझाविश बाबू - Patriotic Poem
हमको ही लेना होगा कोई कदम
चीन सीमा पर बोल रहा
नेपाल भी अपने को तोल रहा
पाकिस्तान के बिगड़े बोल रहते हर दम
हमको ही लेना होगा कोई कदम।
घर में खूब तकरार करें
बहार न प्रचार करें
हम में मतभेद हैं
ये सन्देश न दे हम
हमको ही लेना होगा कोई कदम।
अब चीन को ये बताना होगा
संभल क रहो ज़रा तुम
तुम्हे भी पानी पिला देंगे हम
अब १९६२ के नहीं है हम
हमको ही लेना होगा कोई कदम ।
अब ऐसा कुछ काम करें
चीन न मचले बार - बार
पाकिस्तान भी न हो बेक़रार
इनको दिखाए हम अपना दम ख़म
हमको ही लेना होगा कोई कदम
अब आगे चीन न करें हिमाकत
पाकिस्तान भी औकात में रहें
नेपाल को न बोलने का हो दम
ऐसा करना होगा जतन
हमको ही लेना होगा कोई कदम
जय भारत भूमि जय वीर जवानो की
जो सीमा पर डटें रहते हर दम
उन्ही के बदौलत शान से जीतें हम
हमको ही लेना होगा कोई कदम।
जरूरत पड़ी तो जन गढ़ मन कह बढ़ जायेंगे
पाकिस्तान क्या चीन को भी फ़तेह कर लाएंगे
हमको ही लेना होगा कोई कदम।



Bhot achi poem h
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर और प्रेरणा दायक
जवाब देंहटाएंअति उत्तम
जवाब देंहटाएंVery nice ��
जवाब देंहटाएंवाह बहुत अच्छा लिखें हैं
जवाब देंहटाएं